नमस्कार मित्रों! FunyLife.in पर आपका स्वागत है! अगर आप Best Shayari in Hindi की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन और दिल को छू जाने वाली हिंदी शायरी।
यहाँ आपको लव शायरी, दर्द भरी शायरी, दोस्ती शायरी, मोटिवेशनल शायरी, रोमांटिक शायरी, और बेवफा शायरी का सबसे अच्छा कलेक्शन मिलेगा। इन खूबसूरत शायरियों को WhatsApp, Facebook, और Instagram पर शेयर करें और अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करें! 💕✨
Love Shayari | Sad Shayari |
Dard Bhari Shayari | Alfaaz Shayari |
Romantic Shayari | Two Line Shayari |
Attitude Shayari | Life Shayari |
यहाँ पर आपको कई प्रकार की बेहतरीन शायरी देखने को मिलेंगी।
Hindi Love Shayari

वो दिल किस काम का
जिसमें ख्याल न हो आपका…!❣️
मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलेंगे
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
मेरे दिल की किताब को पढ़ के तो देखो
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे

मेरी ख्वाहिश है
ऐसे मुझे यूं चाहो,
जैसे दर्द में कोई
सुकून चाहता है।🥰

कोई दिल की खुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी जिंदगी के लिए।💌
दोस्त भी तुम प्यार भी तुम
एक भी तुम हजार भी तुम
गुस्सा भी तुम माफी भी तुम
जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी हो तुम

नजर में आपकी नजारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाए तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

तुझे देख लूं तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही, ना जाने क्यों दिल को सुकून मिलता है।🥰
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए
मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए
कर लेना लाख शिकवे हमसे मगर
कभी खफा ना होना खुदा के लिए
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आंखे तेरी
बेचैन कर दूं मैं सारी रातें तेरी
खून बनकर समा जाऊं मैं तेरे जिस्म में
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूं सांसें तेरी
बेनाम मोहब्बत दिल में दबा रखी है,
तेरी चाहत सपनो में सजा रखी है,
ये दुनिया बदले पर तुम ना बदलना,
ये उम्मीद सिर्फ तुमसे लगा रखी है..

कभी मुझे वक्त नही मिलता,
कभी तुझे फुर्सत नहीं होती!
पर ऐसा कोई लम्हा नही,
जिसमें तेरी हसरत नही होती।🥰
कोई है जो दुआ करता है
अपनो में मुझे भी गिना करता है
बहुत खुशनसीब समझते हैं खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में…
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में!🌹
तुम आए तो मेरे इश्क में
अब बरकत होने लगी है
चुपचाप रहता था दिल मेरा
अब हरकत होने लगी है..

ना कभी बदले ये लम्हा,
ना बदले ये ख्वाहिश हमारी,
हम दोनो ऐसे ही रहे एक दूसरे के,
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी ।

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिना,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी है।
लगता है तुम्हे नजर में बसा लूं,
औरों की नजरों से तुम्हे बचा लूं,
कहीं चुरा ना ले तुम्हे मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छिपा लूं..
माना की दो किनारों का कभी संगम नही होता
मगर साथ चलना भी तो मोहब्बत से कम नही होता

चल चलें ऐसी जगह,
जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो,
और बस मोहब्बत का सवेरा हो।
मोहब्बत भरी नजरों में ख्वाब मिलने,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को पढ़कर तो देखो,
कहीं आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलेंगे..!!
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नही है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं
Shayari

मैं तुम्हें दुनिया की बुराइयों से बचाकर रखूंगा
और तेरी दुआ मुझे दुनिया की बुराइयों
से बचाएगी।

सच्चा प्यार है तभी तो इंतज़ार है वरना
आज के जमाने में एक के बाद दूसरा
तैयार है

असली मोहब्बत तो सावले रंग से
ही है गोरे तो आजादी से पहले भी
बेवफा थे . !💔💯

कितना प्यार करते हैं तुमसे यह कहना
नहीं आता, बस इतना जानते हैं कि
बिना तुम्हारे रहना नहीं आता।

एक तेरा ही ख़याल आता है
जब बात चलती है मोहब्बत
की..😘

मैं जानता हूं तेरी पसंद का खिलौना हूँ मैं,
नंबर वही रखूँगा…जब मर्ज़ी याद
करके मुझसे खेल लेना ।

जो ना मिली उसी की चाहत रहती है,
मिल जाय फिर कद्र कहां रहती
है !

जुल्फे भी खुली थी काजल भी लगा
रखा था झुमके ने तो जालिम अलग ही
ऊधम मचा रखा था ।

वो इत्र की शीशियां बेवजह इतराती है खुद पर,
हम तो तुम्हारे ख्यालों से ही महक जाते
है…!

प्यार तुमसे करते है
तो झगड़ा करने
कही और थोडी जायेंगे.

सब तेरी मोहब्बतों की इनायत है
वरना मैं क्या मेरा दिल क्या, मेरी
शायरी क्या !
Sad Shayari in Hindi

जो रह गया हो बाकी आकर वो सितम
भी दे जाना मुझे दफनाने के बाद तुम
मेरा कफन भी ले जाना ।

इश्क पहली नजर का मसला है
इसमें पहले से कोई तैयारी नहीं
होती ।

बहुत सोच कर अपनों से रूठा करो
आजकल मनाने का रिवाज़ ख़त्म सा
हो गया है

कोई आहिश ही नहीं सवरने की मुझे,
हम तो तेरे इश्क में बिखरे, बिखरे ही
अच्छे लगते है..,

क्या बताऊं यार तुझको मेरा प्यार
कैसा है, चांद सा नही है वो चांद
उसके जैसा है।

शीर न कर धड़कन ज़रा, थम जा कुछ
पल के लिए, बड़ी मुश्किल से मेरी
आखों में उसका ख्वाब आया है।

गले मिलना न मिलना तो तेरी मजी है
लेकिन तेरे चेहरे से लगता है तेरा
दिल कर रहा है।❤️

माना कि सादगी का दौर नहीं,
पर सादगी से अच्छा कुछ और
नहीं..!💔🥀

चुप-चाप चल रहे थे जिन्दगी के सफर में,
तुम पर नजर पड़ी और गुमराह हो
गये…….!!!
Romantic Love Shayari

छुपा लो तुम मुझे अपनी सांसों में,
कोई पूछे तो बोल देना ज़िंदगी है
मेरी !💔🥀

मुस्कुराना भी एक कला है,
अगर सीख जाओगे तो बहुत आगे
तक जाओगे..!

सब फैसले हमारे नहीं होते.
जनाब, कुछ फैंसले वक्त के भी होते
हैं… !!🖤

थोड़ा थोड़ा कर के,,
बहुत ज्यादा प्यार हो गया है
तुमसें.!!❤️

हल्की हल्की सी हंसी साफ़ इशारा भी
नहीं जान भी ले गए और जान से मारा
भी नहीं ।

कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,
कभी सोचा है. सुनने वाले पर क्या
गुजरती है।
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना
अगर वक़्त मिलजाए तो याद करना ।
हमें तो आदत है तुम्हें याद करने की,
तुम्हें बुरा लगे तो माफ़ करना ।
किसी का हाथ पकड के ना छोडो वो
इन्सान जीता तो रहता है पर मर मर के
जीता है.!
तमन्ना नहीं है अब किसी और कि हम
को तुम ही काफी हो जिंदगी भर के
लिए.!💞
तेरी आँखे देख मैं भूल गयी,
रखा ‘जो’ फूल था तेरे लिए वो लाना भूल गयी,
और इतने खूबसूरत हो तुम कैसे बयां करूं
छोड़ो यार में आगे भूल गयी ।
चाहे तो छोड़ दो…,
चाहे तो निभा लो……!
मोहब्बत तो हमारी हैं……
लेकिन, मर्जी सिर्फ तुम्हारी हैं..।
छू जाते हो मुझे कितनी दफ़े तुम यूँ ही ख़्वाब बनके,
कौन कहता है कि दूर रह कर मुलाक़ात
नहीं होती..?❤️❤️
तेरे लिए क्या मांगू दुआ,
हर चीज मुझे दिल खोल मिली,
बस दूर न होना तू मुझसे,
तू चीज मुझे अनमोल मिली।❤️🥀
अपनी साँसें अपनी आहें हम तुम पर
वार बैठे हैं
ऐ मोहब्बत तेरे सदके हम ख़ुद को हार
बैठे हैं।💞💞
काश मैं कभी तुम्हे बता पाऊ, की कितना कमजोर
पड़ जाता हुं मैं तुम्हारे नाराज होने पर..!
कब आएगा वो दिन जब हम Miss नहीं,
तुम को बाहों में लेकर kiss करेंगे..!
प्यार भी तुमसे करना है लड़ाई भी तुमसे करनी है
परेशान भी तुम्हे करना है करलो तुम्हे जो करना है
तुम तो jio सिम जैसे निकले,
लत लग गई तो तुम्हारे भाव बढने लगे…
तुम्हारी गोद में सर रखकर, घंटो बाते
करनी हैं तुमसे मेरी jaan..!
कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,
मगर रूठा न करो हमसे.!
अधूरा लगता हैं वो दिन
जिस दिन तुमसे बात नही होती..!
मेरे दिल को सुकून मिलता है जब
तुम कहते हो मेरी जान हो तुम।
कदर किया करो मेरी क्योंकि मेरी वजह से
आप बैठे बैठे मुस्कुराने लगते हो…
कुछ इस तरह मिलना हमसे कि बात रह जाए…
बिछड भी जायें तो यादो मे साथ रह जाए..!!
- See Also:
- Love Status
- Sad Status
- Attitude Status
- WhatsApp Status