[1001+] Sad Shayari In Hindi – सैड शायरी हिंदी में 2025

नमस्कार दोस्तों! FunyLife.in पर आपका स्वागत है! अगर आप Sad Shayari In Hindi की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। यहाँ आपको दर्द भरी, टूटे दिल की, अधूरी मोहब्बत और तन्हाई भरी शायरी का बेहतरीन संग्रह मिलेगा।

हमने आपके लिए Heart Touching Sad Shayari, Emotional Sad Shayari, Love Sad Shayari, और Dard Bhari Shayari in Hindi को खास तौर पर चुना है। इन Sad Shayari In Hindi को WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करें और अपने जज्बातों को अल्फाज दें! 💔😞

Sad Shayari In Hindi

सोचा ही नही था…
जिंदगी में भी अफसाने होंगे..
रोना भी जरूरी होगा..
और आंसू भी छुपाने होंगे…💔🥀

तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने
तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया🙂🥀

उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं….
इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं..!

उसे प्यार था,
मुझे आज भी है.!
🥺💔🥀

सारे जमाने मे बट गया
वक्त उनका
हमारे हिस्से मे सिर्फ.
बहाने आए…
💔🥀

अब हम नहीं चाहते की
कोई हमें चाहे…
🙂❤️

रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,
तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,
उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।

वो वक्त की तरह
कभी लौट कर नहीं आया.
❣️🥀

दिल आज तकलीफ में है,
और तकलीफ देने वाला दिल में!
🥺🥀

बहुत लड़ा मैं तुमसे,
पर तुम्हारी यादों से हार गया.!
🩵🥀

लोग मिल जाते हैं कहानी बन कर,
दिल में बस जाते हैं निशानी बन कर,
जिन्हें हम रखना चाहते हैं अपनी आंखों में,
क्यों निकल जाते हैं वो पानी बन कर।

यूँ मुझको लगता रहेगा
तुझे जरू रत है,
तू मुझको खुल के बता दे
कि मैं जरूरी नहीं।
🙂🥀

ना मौत से दूर हूं
ना जिंदगी के पास हूं,
सांसें चल रही पर
एक जिंदा लाश हूं।
💔🥀

वो जरूरी क्यों है
जिसे जरूरत नहीं !
💔🥀

रात गहरी थी डर भी सकते थे,
हम जो कहते थे कर भी सकते थे,
तुम जो बिछड़े तो ये भी न सोचा,
हम तो पागल थे मर भी सकते थे!

आहटों में ढूंढते थे जिसे
वो दफ्न मेरी यादों में है अब
🙂🥀

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !
😟🥀

कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ तुम सी है.
🙂🥀

मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया,
ना सोचा ना समझा खफा हो गया,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
जो अपना था वही बेवफ़ा हो गया।💔

जिनको इरादा हो साथ चलने का ,
वो बहाने नहीं रास्तें ढूँढते हैं ..!!😞

कुछ हार गई तकदीर
कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद
कुछ भूल गए अपने !
💔🥀

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद हैं ।💔💔

मजबूरी के मारे और प्यार में हारे,
कभी कभी ही खुश होते है..!!

New Sad Shayari in Hindi 2024

New Sad Shayari in Hindi 2022

मैंने ज़िन्दगी से कुछ नहीं माँगा
“तेरे सिवा” और ज़िन्दगी ने मुझे
सब कुछ दिया “तेरे सिवा”😭💔

किस्मत और दिल❤️की
आपस में कभी नहीं बनती
जो लोग दिल में होते है
वो किस्मत में नहीं होते🙂

दुआ करो कि मैं
मर जाऊँ
और आप आजाद हो जाओ..!

अब तो अंजान ही हो गये उनके लिये,
जिनके लिये कभी जान
हुआ करते थे हम !

न दुआ काम आ रही न ही दवाई है
ऐ इश्क तेरे टक्कर की बिमारी आई है।

Sad Shayari for Girls

Sad Shayari for Girls

मरता नहीं है
कोई किसी के इश्क़ में,
बस यादें कत्ल
करती हैं क़िस्त में..!💔🥀

ये जो तुम लफ़्ज़ों से बार बार
चोट देते हो ना
दर्द वही होता है जहां
तुम रहते है 💔

ना जाने क्यूं रेत की तरह निकल जाते है
हाथो से वो लोग
जिन्हे ज़िंदगी समझकर हम कभी
खोना नहीं चाहते💔

बड़ी आसानी से भूल गए मुझे,
जैसे में रात का डरावना सपना था…😔💔

जख्म कुरेदो मत तुम आकर
हम को अब जी लेने दो
बहुत नशा है इनके अंदर
ये आंसू पी लेने दो।

Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi

चीजें ठीक हो जाती है
और बुरा वक्त भी चला जाता है,
हाँ मगर हम पहले जैसे
नहीं रह पाते !!💯

जब अंदर से दिल
टूट जाता है तो तो
खामोशी के सिवा
हर आवाज़ तकलीफ देती है🥀💯

इतना शौक मत रखो
इन इश्क की गलियों में जाने का
कसम से रास्ता जाने का है
आने का नहीं💔

ये अजीब खेल चल रहा है मेरी
ज़िन्दगी में जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ “
आ जाए, वहां तुम याद आ जाते हो। 💔😥😥

गुस्से में जो छोड़ जाये वो
वापस आ सकता है
मुस्कुराकर छोड़कर जाने वाला कभी
वापस नही आता…😶

Sad Shayari for Boys

Sad Shayari for Boys

आज सारा दिन उदास
उदास गुजर गया,
अभी रात की सजा
बाकी है!

किस बात की सजा दे रहे हो,
प्यार किया इसलिए या
बहुत ज्यादा किया इसलिए💔

दिल चाहे कितना ही तकलीफ में हो लेकिन
तकलीफ देने वाला दिल में ही होता है…!

वो बिल्कुल ठीक है अपनी जगह,
बस हम ही जरूरत से ज्यादा उम्मीद
कर बैठे.. 😔🥀

ये दुनिया भी अजीब है
मर्ज़ी से जीने को
आवारगी कहती हैं
मर्ज़ी से मरने को खुदखुशी।

Best Sad SMS

Best Sad Shayari in Hindi

खुद ही रोये और रो कर
चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई
अपना होता तो रोने ना
देता ।🥀

जहाँ से तेरा मन चाहे वहा से मेरी
जींदगी को पढ ले …!
पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर
तेरा ही नाम होगा…!

जिन्दगी तो सबके पास है
पर हर कोई जिन्दा थोड़े ही है ।

किसी को उम्र भर दर्द देना
हो तो बस इतना करना.
बेइंतेहा प्यार करके उसको
अकेला छोड़ देना..।

हमे ना मोहब्बत मिली ना प्यार मिला
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला
अपनी तो बन गई तमाशा जिन्दगी
हर कोई मक़सद का तलबगार मिला💔🥀

Sad Shayari With Images

Sad Shayari

मिट जाते है औरों को
मिटाने वाले,
लाश कहा रोती है,
रोते है चाहने वाले।

सुना है के तुम रातों को देर तक जागते हो
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो।

भीग जाती है मेरी आंखें
जब आती है तेरी यादें।

बड़ी कशमकश है मौला
थोड़ी रहमत कर दे,
या तो ख्वाब ना दिखा या
उन्हें मुक्कमल कर दे.!

पैदा तो सभी मरने के लिये ही होते है,
ऐ दोस्तो,
पर मौत ऐसी होनी चाहिए,
जिस पर जमाना अफसोस करे !!

Attitude Sad Shayari

Attitude Sad Shayari

बहुत मजबूत हूँ मैं
जहाँ टूट कर बिखर जाना चाहिए,
वहाँ हर दर्द समेट कर
मुस्कुरा लेता हूँ…!

शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आपकी कमी नही है..💔🥀

जो रह गया हो बाकी
आकर वो सितम भी दे जाना
मुझे दफनाने के बाद
तुम मेरा कफन भी ले जाना ।

तूने अच्छा ही किया हमसे किनारा करके
अब ना देखेंगे कभी इश्क दोबारा करके ।💔

अच्छा हुआ की
तूने हमें तोड़कर रख दिया
घमंड भी तो बहुत था हमें
तेरे होने का।

Best Sad Shayari

Sad Shayari

काश पहले ही तेरे बिन रहना
सिख लिया होता
तो आज जीने में इतनी तकलीफ़
नही होती💔

ये कैसी मोहब्बत है. सबके सामने अनजान
कह दिया
अकेले में मिले तो जान कह दिया ।

गम बहुत है मगर खुलासा
कौन करे,
मुस्कुरा देते हैं यूं ही तमाशा कौन करे।

माफी गलती की होती है
किसी को जिंदा लाश बनाने की नहीं ।

ऐ जिंदगी
ऐसा भी नहीं कि तुमसे
बहुत परेशान हूँ मैं,
बस कुछ अपनों के रवैयों से हैरान हूँ.!

Sad Shayari in Hindi

सैड शायरी हिंदी में

कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ
जाते हैं फिर हम चुप से हो जाते हैं
और सोचते हैं🤔क्या वाकयी हम
इतने बुरे हैं.!

बड़ी अजीब सी मुलाकात होती थी हमारी,
वो से मिलते थे मतलब हमें मिलने से मतलब था..!

इंसान तब बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाता है जब
लोग उसकी अच्छाई का फायदा उठाने लगते हैं…!

माना कि तुझसे दूरियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है।

बहुत बोलने वाला इंसान अगर चुप
हो जाए तो समझ लेना चोट बहुत
गहरी लगी है..🥺💔

वो दिल से मनाता है मुझे
फिर से
दिल तोड़ने के लिए.!

दर्द से दोस्ती हो गई यारों, जिंदगी बे दर्द हो गई यारों,
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा, दूर तक रोशनी तो
हो गई यारो ।

लोग पूछते हैं.. कौन है वो जो तेरी ये हालत कर गया
मैं मुस्कुरा के कहता हूँ.. उसका नाम हर किसी के लब पे
अच्छा नहीं लगता..!!

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा
था, अलविदा आज भी वही खड़ा है दिल
उसके आने के इंतजार में💔😥

बुरा ये नहीं लगा कि तुम्हें अज़ीज़ कोई
और है, दर्द तब हुआ जब हम नजर
अंदाज़ किए गए।

मुझे जिस चिराग से प्यार था,
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया…!

न जाने किसने चलाया ये तोहफे लेने देने का रिवाज़,
गरीब आदमी मिलने जुलने से डरता है…!!!

कोई उन हथेलियों से भी तो पूछों
कि उनका वजन कितना बढ़ जाता है,
जब मेंहदी से लिखने वाला वो एक
नाम बदल जाता है…!

खुदकुशी की हिम्मत नही
है मुझ में. बस दुआ है
कोई हादसा हो जाए । ।

जो शिकायत नहीं करते,
दर्द उन्हें भी होता है..!

वक्त बदल देता है.
आदतें भी और ख्वाहिश भी ।

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है.!

मैंनें इक माला की तरह तुम को
अपने आप में पिरोया है.!!
याद रखना…टूटे अगर हम तो
बिखर तुम भी जाओगे…!!

शाम ढले हर पंछी को
घर जाना पड़ता है,
कौन ख़ुशी से मरता है
मर जाना पड़ता हैं।

दर्द हमने संभाला है
हमने आँसू बहाए हैं
बेशक वजह तुम थे पर दिल तो
हमारा था

मिला होगा वो किसीको बिना मांगे ही
हमे तो इबादत में भी इंतज़ार ही मिला है💔

सुख दुख, निभाना तो कोई
फूलों से सीखे साहब
बारात हो या जनाज़ा
साथ जरूर देते हैं।🌹

खुशी
शब्द में उतनी खुशी नहीं है जितनी
उदासी
शब्द में उदासी है।

सोचा नही था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आसूं भी छुपाने होंगे ।

मतलब से मिलने वाले क्या जानें
मिलने का मतलब |

धुंआ दर्द बयाँ करता है
और राख कहानियां छोड़ जाती है,
कुछ की बातों में भी दम नही होता
कुछ की खामोशियां भी निशानियां छोड़ जाती हैं ।

ठोकर खाया हुआ
दिल है साहब,
भीड़ से ज्यादा तन्हाई
अच्छी लगती है..!💔🥀

Sad Status >>


Leave a Reply