नमस्कार मित्रों! FunyLife.in पर आपका स्वागत है! यदि आप Life Quotes in Hindi की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए हैं। आज हम आपके लिए जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार लेकर आए हैं, जो आपके सोचने का नजरिया बदल सकते हैं।
यहाँ आपको Motivational Life Quotes, Positive Thoughts, Inspirational Quotes, Success Quotes, और Deep Life Thoughts in Hindi का बेहतरीन संग्रह मिलेगा। इन सुविचारों को WhatsApp, Facebook और Instagram पर शेयर करें और दूसरों को प्रेरित करें! 🌿✨
Life Quotes in Hindi

जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते हैं।
और जो दुख में साथ दे वो फरिश्ते
होते हैं।

खुशियों की तलाश में निकले थे
रास्तें में गमो ने साथ चलना
शुरू कर दिया.!

ऐ खुदा ज्यादा ख्वाहिश नहीं है,
बस ज़िन्दगी का अगला लम्हा
पिछले से बहतर हो..!!

उम्मीद आपको छोड़ कर
कभी नहीं जाती… बल्कि
आप ही उसे छोड़ देते हैं..

सोचने दे ज़माने को जो सोचना हैं
अगर तेरा दिल सच्चा हैं
तो नाज़ कर खुद पर।
Hindi Life Quotes With Images

बचपन कितना खूबसूरत था
तब खिलौनें ज़िन्दगी थे आज
ज़िन्दगी खिलौना हैं !

दिल वो हैं जो हज़ारो टूटी
ख्वाहिशों के नीचें दब कर भी
धड़कता हैं

ख़ामोश सी ज़िन्दगी तूफ़ान लिए बैठी हैं
पाना क्या है ? जाना कहाँ हैं ?
सवाल लिए बैठी हैं

एक सुकून सा हैं तुम्हारें साथ
में जब भी पास होती हो दिल
ख़ुश रहता हैं !!

अज़ीब मुकाम पर ठहरा है
काफिला जिन्दगी का सुकून
ढूंढने चले थे नीद ही गवां बैठे..!!
लाइफ कोट्स इन हिंदी

आँखे भी खोलनी पड़ती है
उजाले के लिए, केवल सूरज
के निकलने से ही अँधेरा नही जाता।

हर दुआं में तुम्हें मांगा है,
अब इंतज़ार है कि
बस कोई एक दुआ कबूल हो जाए..!!

जब कोई सहारा ना हो,
तो कुदरत सहारा बनती है…!
बस इरादे और नियत नेक होनी
चाहिए.!

जो ना मिले उसकी ही चाहत
रहती हैं मिल जाए तो क़द्र
किसे रहती हैं

कोशिश ऐसी करो कि
हारते-हारते कब जीत जाओ
पता ही ना चले….!
Truth of Life Quotes in Hindi

जी लो हर लम्हा बीत जाने
से पहले लौट कर सिर्फ यादें
आती हैं वक्त नही..!!

इतनी ठोकरे देने का शुक्रिया
ऐ ज़िन्दगी चलने का ना सही
संभलने का हुनर तो आ गया.!

यूँ तो जिंदगी में कई लम्हों को
ज़िया है मैंने पर जिसमें सुकून
मिला वो बचपन था..!!

ज़िन्दगी में खत्म होने जैसा कुछ
नही होता हमेशा एक नयी शुरुआत
आपका इंतजार करती हैं.!

ज़िन्दगी कभी भी आसान नहीं
होने वाली आपको ही मजबूत
होना पड़ेगा।
Golden quotes in Hindi for life

ज़िन्दगी से ज्यादा उम्मीद
न रखो
तो शिकायत भी नहीं
रहती…।

किसी को डर हैं की भगवान देख
रहा हैं किसी को भरोसा हैं कि
भगवान देख रहा हैं

वक़्त के फैसले कभी गलत
नहीं होते बस सही साबित होने
में थोड़ा वक़्त लगता हैं.!

उम्मीद हैं तभी तो लड़ रहें हैं
ऐ ज़िन्दगी वरना मन तो कब
का हार चुका हैं

ज़िद होनी चाहिए जीतने की
हारने के लिए तो एक डर ही काफ़ी हैं।
शार्ट कोट्स इन हिंदी

नया पाने की कोशिश में
उसे मत खो देना जो पहले से
तुम्हारा हैं।

रब ने कितनो की तक़दीर
सवारी हैं काश वो कह दे कि
आज तेरी बारी हैं.!

बेहिसाब हसरतें ना पालिये
जो मिला हैं उसे सम्भालिये।

रिश्ते कभी खत्म नहीं होते,
बातों से छूटते हैं तो आंखों में
रह जाते हैं. आंखों से छूटते हैं
तो यादों में रह जाते हैं…!

तकदीर में कुछ रिश्ते अधूरे
ही होते हैं, लेकिन उनकी यादें
बहुत खास होते हैं…!
गुज़र तो रहीं हैं तेरे बिन ये ज़िन्दगी
मगर तेरे साथ गुज़रती तो बात ही कुछ और होती
जो चाहों वो हर बार मिल जाएं
तो फिर ज़िन्दगी और ख़्वाब में अंतर क्या रह जायेगा।
ज़िन्दगी बिना रुके सफ़र कर रही हैं
और हम ख्वाहिशें लेकर वही खड़े हैं।
सच्चे आँसुओ से नफरत
और झूठी मुस्कानो से प्यार है सबको।
ज़िन्दगी में भागे जा रहें हैं कामयाबी की तलाश में
सुकून से ही दूर जा रहें हैं, सुकून की तलाश में.!
दिल से जुड़े कुछ हिस्से अब किस्से बन गए हैं।
अब हम ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए हैं ।।
आँसू निकल आये तो खुद पोछियेगा
लोग पोछने आएंगे तो सौदा करेंगे।
इंतज़ार अक्सर वहीं अधूरे रह जाते हैं
जो बड़ी शिद्दत से किये जाते हैं..!
Life Quotes in Hindi for WhatsApp Status
हर लड़की मोहब्बत पूरी कर ले
तो बाप की बेटी कौन बनेगा।
थोड़ा हैं थोड़े की ज़रूरत हैं
फिर भी ज़िन्दगी खूबसूरत हैं।
ज़िन्दगी को संवारने में
यूँ ज़िन्दगी हीं गुज़र गई।
रूह का बोझ बन जाते हैं कुछ खास रिश्ते
टूटते भी नहीं और छूटते भी नहीं…!
सब्र करो ज़िन्दगी तुम्हें हर वो चीज़ देगी
जिसके तुम हक़दार हो ।
नीचे आ गिरती है हर बार दुआ मेरी,
पता नहीं कितनी ऊँचाई पर ख़ुदा रहता हैं।
अकेले ही तय करने होते है
कुछ सफ़र हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते।
तस्वीरें भर नहीं सकती कमी किसी इंसान की
इसलिए जो साथ हो उसकी क़द्र किया करों.!
ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना जाना हैं
दर्द में अकेले और खुशियों में ज़माना है।
ज़िन्दगी में एक शौक बेमिसाल रखों
हालात चाहे जैसे भी हो चहरे पर
मुस्कान रखो।
जीवन के वो पल बहुत खास होते हैं,
जब परिवार आपके साथ होते हैं….
कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ ।
अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए ।
दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी,
एक बार पी लीजिए साहब,
जिंदगी भर थकने नहीं देगी।
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
जो लोग छोटी-छोटी बातों पर रो देते हैं
वो किसी के बारे में दिमाग से
नहीं सिर्फ दिल से सोचते हैं..!!
चल ज़िन्दगी नई शुरुआत करते हैं,
जो उम्मीद औरों से की थी
वो अब खुद से करते हैं
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है.!
जिंदगी आपकी है आप इसे जैसे चाहे बना सकते है
ये आपके ऊपर डिपेंड करता है
आप इसे कैसा बनना चाहते है.!
सपने वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं,
यह तो एक ऐसी चीज़ हैं जो आपको नींद ही नहीं आने देती.!
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.!
Life Quotes in Hindi 2024
समस्याएं हमारे जीवन मे बिना
किसी वजह के नहीं आती।
उनका आना इशारा है की हमें
अपने जीवन मे कुछ बदलना है।
यह जो गम है तुम्हारे हौसलों
के आगे कम है..!!
पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए साथ रहती है..
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है”
लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि
मैं उनसे बेहतर करूं.!
कोशिश ऐसी करो कि हारते हारते
कब जीत जाओ पता ही ना चले..!
रिश्ता चाहे कोई भी हो हीरे
की तरह होना चाहिए
दिखने में छोटा सा परन्तु
कीमती और अनमोल.!
इस मतलबी दुनिया में कोई अपना नहीं होता
जीवन भर साथ चलने वाली परछाई भी …
अंधेरे में साथ छोड़ देती हैं….
तो इंसानों का क्या भरोसा जनाब…!
जिंदगी में आप जो करना चाहो वो करो
ये मत सोचो कि लोग क्या कहेंगे…
क्योंकि लोग तो तभी कुछ कहते है
जब आप कुछ नही करते.!
हमारे हालात से न लगाओ
अंदाज हमारे वजूद का
हम वो खामोश समुन्दर है जिसके
पहलू में तूफ़ान पलते है !
समाज एक ऐसा बाजार है,
जहाँ सलाह थोक में और
सहयोग ब्याज पर उपलब्ध है ।
सपने वे नहीं, जो आप नींद में देखते हैं, सपने तो वे है, जो आपको सोने नहीं देते।
Life Quotes in English >>

Sandeep Tripathi, Funylife.in के संस्थापक हैं – यह एक कोट्स और मोटिवेशनल ब्लॉग है जो लोगों को अपनी भावनाएं असरदार शब्दों के जरिए व्यक्त करने में मदद करता है।उन्हें राइटिंग और डिजिटल ट्रेंड्स में 5 वर्षों का अनुभव है।Sandeep को WhatsApp DP Images खुद डिज़ाइन करने का भी अनुभव है – खासकर Girls DP, Boys DP, Attitude DP जैसी कैटेगरी में 3 साल से ज्यादा का अनुभव है।उन्हें Quotes, Status, Wishes और Emotional Content में भी गहरी रुचि और अनुभव है, जिससे उनका कंटेंट यूनिक और क्वालिटी से भरपूर होता है।Funylife.in पर हर दिन कुछ नया और रिलेटेबल पढ़ने को मिलता है।